आदर्श जनता इंटर कॉलेज टांडा अंबेडकर नगर महात्मा गांधी की 151वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री 116वीं जयंती मनाई गयी तथा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर। देशभर में आज महात्मा गांधी की 151वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री 116वीं जयंती मनाई जा रही है। भारतीय इतिहास में बापू नाम सबसे प्रेरणादायक महापुरूषों में शुमार है। उन्होंने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ऐसे में विद्यालय के प्रबंधक डॉ श्री लालजी पटेल, प्रधानाचार्य श्री राम तीर्थ विश्वकर्मा,आदर्श जनता बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अनीता शास्त्री शास्त्री, विद्यालय के हिंदी शिक्षक परम् श्रद्धेय श्री जियालाल वर्मा जी तथा विद्यालय के शिक्षक एवं प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य श्री सुनील चंद शुक्ला जी ने उनके जन्मदिवस पर उन्हें नमन किया है और देशवासियों को उनके सत्य और अहिंसा के पग पर चलने का दोबारा संकल्प लेने को कहा है। वहीं विद्यालय परिवार के शिक्षकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान यहां पर जयंती के अवसर पर भजन का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय शिक्षक श्री चंद्रभान वर्मा जी ने किया।

रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा अम्बेडकर नगर।