उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर दिनांक 6.12.2019 समय करीब 04.30 बजे शायं कुछ लोगों द्वारा वाराणसी – जौनपुर मुख्य मार्ग त्रिलोचन बाजार में चक्का जाम कर राजमार्ग को अवरुद्ध किया गया , जो कि नियम विरुद्ध है, जिसके सम्बन्ध में थाना जलालपुर पर धारा 147,186,341 भादवि के अन्तर्गत 10 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नोट – आप के साथ कोई घटना घटित होती है तो उसकी सूचना पुलिस को दें, तत्काल संज्ञान लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही साथ जनपद के समस्त थानाध्यक्ष/ प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि यदि जाम लगता है तो उसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही करें। यह भी निर्देशित किया गया है कि समस्या को समाधान पूर्व में ही कर लिया जाय ताकि जाम की स्थिति ही न उपन्न हो। है। इस प्रकार का कार्य करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार मुकदमा पंजीकृत कर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
जाम लगने के कारण आम जनता को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है एवं कभी-कभी गम्भीर रुप से बीमार व्यक्ति भी इसमें फंस जाता है। अत: आमजन से अनुरोध है कि रोड/चक्का जाम ना करें, ये नियम विरुद्ध है।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.