उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)मिर्जापुर । विद्युत हड़ताल कई मोड़ लेती दिखाई पड़ रही है। जहाँ सरकार की ओर से मुख्य सचिव की समस्तजिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग हुई और ज़िलों का फ़ीडबैक लिया गया, वहीं लखनऊ में सरकार की ओर से कुछ प्रमुख ओहदे वाले मंत्रियों की बैठक 3 बजे से होने जा रही है। समझा जाता है कि यह बैठक निर्णायक होगी। इस बीच यूपी के बिजली कर्मियों की हड़ताल अन्य प्रदेशों में फैलने की खबर है।आसपास के ही प्रदेश नहीं बल्कि दक्षिण भारत के भी विद्युत कर्मी और इंजीनियर ललकार दिए है कि *हम यूपी के साथ हैं।* इस तरह देखा जाए महाभारत की पृष्ठभूमि बन रही है। यह युद्ध में बदलेगा या शांति की राह इसका निर्णय अधिकतम 5 बजे सायं तक तय हो जाएगा।
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य मिर्जापुर उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.