न्यूज – जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लॉक बांकेगंज की ग्राम सभा पहाड़ नगर में सरकारी राशन की दुकान के प्रस्ताव व प्रधान की दादा गिरी के चलाते वहां की जनता ने क्षेत्रीय विधायक से न्याय की गुहार लगायी

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) लखीमपुर खीरी आप को बताते चले कि ब्लॉक बांकेगंज के अंतर्गत ग्राम सभा पहाड़ नगर में सरकारी राशन की दुकान के प्रस्ताव को लेकर जनता ने खुला बैठक का विरोध किया नाराज जनता ने क्षेत्रीय विधायक रोमी साहनी से न्याय की गुहार लगाते हुये बताया कि दिनांक 3 /10/2020 में ग्राम पंचायत पहाड़ नगर में की गयी बैठक तथा इससे पहले 17/9/ 2020 को भी खुला बैठक जिंद बाबा समूह में 14 सदस्यों के बीच की गयी परंतु 3/10 /2020 को प्रधान द्वारा उस समूह में एक सदस्य का नाम बढ़ाया गया जबकि जिंद बाबा समूह में पहले से ही अनियमिताओं के चलते निष्क्रिय पड़ा था जबकि निष्क्रिय पड़े समूह को सरकारी राशन के दुकान के लालच में आकर ग्राम प्रधान द्वारा मोहर व बैंक पासबुक एक साथ बनवा कर निष्क्रिय पड़े समूह में पैसा डाल कर चालू कराने का कार्य किया गया अब वह समूह सक्रिय रूप से चालू हुआ जनता का आरोप है कि जब समूह में एक व्यक्ति का नाम बढ़ाया जा सकता तो अन्य सदस्यों को क्यों नहीं बढ़ाया जा सकता इसी दौरान क्षेत्रीय विधायक रोमी साहनी के आवास पर सैकड़ों की संख्या में आयी जनता ने विधायक को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि ग्राम प्रधान व अधिकारियों की मिलीभगत के चलते समूह के नाम पर सरकारी राशन की दुकान का प्रस्ताव ग्राम प्रधान द्वारा अपने ही किसी व्यक्ति को दिलवाने का प्रयास किया जा रहा परंतु इस बात को सुनकर क्षेत्रीय विधायक रोमी साहनी ने आयी हुयी जनता को आश्वासन देते हुये कहा कि खुला बैठक में जनता जिसको चाहेगी उसी के नाम सरकारी राशन की दुकान का प्रस्ताव खुला बैठक में किया जायेगा

राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश की खास रिपोर्ट