राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां अंता विद्युत वितरण कर्मचारी यूनियन इंटक की विशेष बैठक जिलाध्यक्ष रईस अहमद के आथित्य में नागदा महादेव मंदिर परिसर में हुई। बैठक में जिला महामंत्री ओम वर्मा ने कर्मचारियों कर्मचारियों से समस्याओं पर विचार विमर्श कर अंता सब डिवीजन स्तर पर ज्ञापन दिया जाना तय किया गया। कर्मचारियों द्वारा बताई गई मुख्य समस्याओं में फीडर इंचार्ज (काल्पनिक पद)पर उच्च अधिकारियों द्वारा डाले जाने वाले अनावश्यक दबाव,राजनीतिक दबाव में किये गए स्थानांतरण सुरक्षा उपकरणों का समय पर उपलब्ध ना करवाया जाना।निम्न समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जिला उपाध्यक्ष मोहित नागर ने आगामी रणनीति तय करते हुए समय पर समाधान नही होने पर निगम प्रशासन के समक्ष बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिला प्रवक्ता वीरेंद्र मीणा द्वारा इंटक संगठन की रीति नीति को कर्मचारियों के समक्ष रखते हुए बताया कि इंटक संगठन ने कभी शासन प्रशासन की चापलूसी नही की है और ना ही कभी करेगा इंटक संगठन कर्मचारी हित को सर्वोपरि मानता है।विशिष्ठ अतिथि इंटक जिलाध्यक्ष नंदलाल मीणा ने कर्मचारियों को आस्वस्थ करते हुए कहा कि इंटक संगठन बारां जिले में 10 अन्य विभागों में भी सक्रिय है जो कि विद्युत इंटक द्वारा किये जाने वाले धरना, प्रदर्शन या अन्य आंदोलन में खुला समर्थन देगा। कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार विमर्श के बाद सर्वसहमती से अंता सबडिवीजन की कार्यकारिणी की घोषणा जिलाध्यक्ष रईस अहमद द्वारा की गई जिसमें अध्यक्ष- रवि मालव,संरक्षक -सत्यनारायण पंवार व जगदीश राठौर,महामंत्री -अनूप मालव,कार्यकारी अध्यक्ष- नरेंद मीणा, वरिष्ट उपाध्यक्ष- रिंकू मालव,उपाध्यक्ष -उमेश मीणा मनोज मालव,मोहम्मद आशिक कोषाध्यक्ष -भरत वैष्णव,संगठन मंत्री- रामहेत सुमन,मुकुट मेहरा सह संगठन मंत्री- महिपाल मालव प्रचार मंत्री -पवन कुमार, मंत्री -महेंद्र शर्मा कार्यालय मंत्री- योगेंद्र मीणा, प्रवक्ता- मोहम्मद कासिम मीडिया इंचार्ज भवानी शंकर सचिव -लोकेंद्र मालव सुरेश बंजारा, सदस्य- प्रवीण मेहरा दीक्षित नागर,रविकांत मीणा, जगमोहन को घोषित किया गया कार्यक्रम में मंच संचालन जिला कोषाध्यक्ष साबिर हुसैन ने किया।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां अंता*
You must be logged in to post a comment.