*दिगोदजागीर के अमरपुरा गांव में चल रहे डामरीकरण में ग्रामीणों ने लगाया घटिया निर्माण सामग्री का आरोप*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत दिगोदजागीर के अमरपुरा गांव में चल रहे डामरी करण में जमकर घटिया निर्माण सामग्री का आरोप लगाया है ग्रामवासियों के द्वारा बताया गया है कि ठेकेदार को अवगत कराने के बाद भी घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग कर कहा कि जैसा भी है वैसा यही काम होगा इस दौरान पांच दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे। ग्राम पंचायत दिगोदजागीर के गांव अमरपुरा के वार्ड पंच चिरोंजीलाल ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि ग्राम पंचायत दिगोदजागीर के गांव अमरपुरा में अमरपुरा से सारथल की ओर रौड पर चल रहे डामरीकरण में ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का जमकर उपयोग किया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने ठेकेदार को घटिया निर्माण सामग्री के बारे में बताया तो ठेकेदार ने ग्रामवासियों को संतोषजनक जवाब नहीं देकर कहा कि जैसा भी है ऐसा ही होगा और जैसा भी बनेगा वह सब सही है।इसको लेकर ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अमरपुरा गांव में चल रहे डामरीकरण के दौरान मौके पर ही अवगत कराया गया जिसपर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी ने ठेकेदार को बताया कि कार्य में लापरवाही नहीं बरतें ओर कार्य सही तरीके से करने को लेकर बताया। इस दौरान दर्जनों लोगों ने अमरपुरा गांव से सारथल के बीच गांव के समीप चल रहे डामरीकरण कार्य स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया और बताया कि घटिया निर्माण कार्य बंद करें नहीं तो ग्रामवासी एक राय होकर कार्य को बंद करवाएंगे ग्रामीण भगवान सिंह लववंशी ने भी जानकारी देते हुए बताया गया है कि अमरपुरा गांव में चल रहे डामरीकरण में ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग जमकर किया जा रहा है । इस दौरान दर्जनों लोग वार्ड पंच चिरोंजीलाल कन्हीराम लटूरलाल राजीव कुमार कजोड़ीलाल ओमप्रकाश बृजमोहन रामनिवास धनराज बलराम कमलेश भगवान सिंह लववंशी जमनालाल चौथमल धनराज छीतरलाल नारायण चतरालाल रामनारायण पूरनचंद रामकल्याण कैलाश लक्ष्मीनारायण रामगोपाल लटूरलाल ओमप्रकाश जमनालाल राकेश मानसिंह कमलेश कन्हेयालाल गुलाबचंद रामस्वरूप समैत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान