उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या।
बाइक चोरों का आतंक तहसील सोहावल परिसर मे बदस्तूर जारी है।अब तक दो लेखपाल सहित तीन लोगों की बाइक व दर्जन भर साईकिलें तहसील परिसर से गायब हो चुकी है।बीते सोमवार को लेखपाल राम रतन निवासी सिरहिर नरसिंह पुर की बाइक चोर उठा ले गये हैं।पहले चोरी हुई एक बाइक कुछ दिन पहले पुलिस ने बरामद किया है।लेकिन अन्य घटनाओं के खुलासे तक पुलिस नहीं पहुंची है।बुधवार को संदेह के आधार पर तहसील परिसर में एक युवक पिटते पिटते बचा और भाग खड़ा हुआ।इस बाबत मे थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि घटनाएं पुलिस के संज्ञान में है। चोरों के गिरोह की तलाश करायी जा रही है।
रिपोर्ट-पवन कुमार चौरसिया
ब्यूरो चीफ अयोध्या।
You must be logged in to post a comment.