उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर।
अंबेडकरनगर। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के निमदीपुर डल्ला निजामपुर गांव में भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले se। मारपीट की इस घटना में एक तरफ से पांच महिलाओं समेत कुल 6 लोग घायल हुए हैं, जबकि दूसरे पक्ष से भी दो लोगों को चोटें आयी हैं। मारपीट की इस घटना से गांव में काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा। चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली में तहरीर देकर दोनों पक्षों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के डल्ला निजामपुर गांव में मंगलवार सुबह संजीव विश्वकर्मा व अखिलेश शुक्ल पक्ष के लोग एक भूमि पर कब्जेदारी करने को लेकर आमने सामने आ गए। संजीव पक्ष का आरोप है कि विपक्षी उसकी भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। दूसरे पक्ष का कहना था कि संबंधित भूमि उनकी है। इसके बावजूद उस पर निर्माण में अवरोध पैदा किया जा रहा है। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच शुरु हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। इसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडा आदि लेकर हमलावर हो गए। मारपीट की इस घटना में संजीव के अलावा पांच महिलाएं घायल हो गईं, जबकि दूसरे पक्ष के दो लोगों को भी चोटें आ गईं। घटना से मौके पर चीख पुकार का माहौल हो गया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बीच बचाव किया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें महिलाओं पर लाठी डंडे से हमला किया जा रहा था। सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम भी गांव पहुंची। इसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। दोनों पक्षों ने अकबरपुर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल अमित सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। मामले में छानबीन के बाद केस दर्ज कर समुचित कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा
अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.