उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) प्रतापगढ़ तेजरफ्तार अनियंत्रित बोलेरो की जबरजस्त टक्कर से बाइक सवार 12 वर्षीय अमीर और 20 वर्षीय सूफियान की मौके पर
मौत शकील की हालत गम्भीर।टक्कर के दौरान बाइक सड़क किनारे खेत मे जा गिरी तो बोलेरो भी पलट गई।बोलेरो पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ है जो एआरटीओ की बताई जा रही है, जिसका नम्बर UP32EM9000 दर्ज है।घटना के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंचे लालगंज कोतवाल संजय कुमार यादव।लालगंज कोतवाली के सगरा सुन्दरपुर में हुआ हादसा।
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.