उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र के अन्तरगत.तिकोनिया मंझरा जंगल के समीप भैंस चराने गए एक ग्रामीण को बाघ ने जंगल मे खींचकर अपना निवाला बना लिया। घटना तिकोनिया कोतवाली क्षेत्र के गांव मंझरा पूरब की है। यहां के निवासी प्यारे लाल यादव उम्र लगभग 67 वर्ष जो कल गुरुवार दोपहर गांव के उत्तर जौहरा नदी के समीप भैंस चरा रहा था इस बीच कुछ भैंसे नदी को पार कर जंगल के अन्दर पहुंच गई जिन्हें खदेड़ने के लिए प्यारे लाल पहुंचे इस बीच वही घात लगाए बैठे बाघ ने प्यारे लाल को जंगल मे खींच ले गया और अपना निवाला बना लिया। जब शाम को सभी भैंस स्वयं घर पहुंँच गई और प्यारेलाल देर शाम तक घर नहीं पहुंचे। जिस पर परिजनों को शक हुआ है और उन लोगो ने जंगल की तरफ जाकर तलाश शुरू कर दी । आज सुबह जंगल के समीप बाघ के द्वारा पूरी तरह से खाया हुआ उसका क्षत-विक्षत प्यारे लाल का शव पाया गया। जिसे देखकर परिवार मे कोहराम मच गया। बाघ के द्वारा चार दिन के अंदर दो ग्रामीणों का शिकार करने की घटना से इलाकाई ग्रामीणों में काफी दहशत है।
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.