छत के कुंडे से लटका मिला युवक का शव पत्नी शोक से अवसाद में था मृतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही कारणों का हो सकेगा खुलासा : पुलिस

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या

सोहावल अयोध्या -रौनाही थाना क्षेत्र के एक गांव में पत्नी की मौत के बाद अवसाद में आए पति ने फांसी लगाकर जान दे दी। पति पत्नी की मौत के बाद दो वर्षीय बच्ची हुई अनाथ। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी सतीचौरा देवेंद्र नाथ राय।
हाजीपुर बरसेन्डी ग्राम पंचायत के मजरे रतनपुर निवासी रोंघे रौदास 30 वर्ष पुत्र विनती की पत्नी की बीते एक माह पूर्व इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उसी के वियोग में पति रोघे अवसाद में रहा करता था । मृतक रोघे रौदास के एक दो वर्षीय पुत्री है।
शुक्रवार दोपहर घर के कमरे में पंखे के हुक में रस्सी के सहारे लटके युवक की लाश देखकर गांव के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया। चौकी प्रभारी सतीचौरा देवेंद्र नाथ राय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया मृतक के परिजन खेत में काम पर गए थे वापसी की तो उसका शव पंखे से लटकता देखा। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

रिपोर्ट- पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल