*जनपद लखीमपुर खीरी ब्लाक बिजुआ की ग्राम पंचायत बहादुर नगर के ग्राम गोरिया मेअनिल कोटेदार की घाटतौली*

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)जनपद लखीमपुर खीरी ब्लाक बिजुआ की ग्राम पंचायत बहादुर नगर के ग्राम गोरिया मे एक कोटेदार की खुलेआम घटतौली जोकि खुले आम जनता से करता घटतौली कार्ड धारकों के पूछे जाने पर उन पर दिखाता रोब कहता है कि राशन लेना है लो वरना जाओ सरकार के खाद्यान्न वितरण प्रणाली का कोई उसके पास रेट नहीं मनमानी रेट लगा कर कार्ड धारकों को करता है राशन वितरण जिसके चलते गांव वालों में परेशानी का माहौल दौड़ गया जिन्होंने कई बार 112 नंबर पर भी कॉल की फिर भी कोटेदार कर रहा मनमानी इसी मनमानी के चलते ग्राम पंचायत बहादुर नगर ग्राम गोरिया के अनिल कुमार कोटेदार कर रहे दबंगई जो की मनमानी रेट में कार्ड धारकों को करते राशन का वितरण जिन्हें सरकारी व्यवस्था की कोई सूझबूझ ही नहीं ऐसा मालूम पड़ता है कि यह सरकारी रेट को हटा करके मनमानी रेट मैं राशन वितरण करने का जिम्मा ले रखा है कोटेदार की मनमानी नहीं मिल रहा गरीब कार्ड धारकों को दाना पानी कोटेदार इसी तरह मनमानी को लेकर के कार्ड धारकों में भूखमरी का माहौल कुछ लोगों के पूछने पर बताया जा रहा है कि कोटेदार अपनी मनमानी करता है तथा गल्ला भी कम देता है व एक यूनिट पर 3 रू ज्यादा लेता है बताया जा रहा है कि वह 4 किलो प्रति यूनिट का वितरण करता नहीं थम रही है ग्राम पंचायत बहादुर नगर के ग्राम गोरिया के कोटेदार की घटतौली व दबंगई

*
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश