उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या
अयोध्या-लॉकडाउन के दौरान विक्रम चालक कम सवारी बैठाने पर दुगना किराया वसूल रहे थे लेकिन अनलॉक में भी उसी किराए पर 11 सवारी बैठा रहे हैं जबकि विक्रम में सात सवारी ही अधिकृत हैं विक्रम वाले बिना मास्क के 11 सवारी बैठाकर चल रहे हैं और किराया दुगना ही ले रहे हैं विक्रम चालक दबंग टाइप के हैं जोकि महिलाओं व बच्चों के द्वारा उचित किराया देने पर अभद्रता भी करते हैं विक्रम चालकों की यह मनमानी कब तक चलेगी
*अयोध्या जिले में जिम्मेदार कौन*
रिपोर्ट -पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल
You must be logged in to post a comment.