उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर / स्योहारा पराली या फसलों के अवशेष न जलाएं जाने की अपील व जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने स्थानीय डाबकारा हाल में एक मीटिंग क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान/सेकेट्री व ग्राम पँचायत अधिकारियों के संग लेते हुए सभी किसान भाइयों से पराली खेतो में ही न जलाने की अपील की उन्होंने कहा कि इनसब के बाद भी यदि कोई पराली जलाता है तो उसके लिए आर्थिक दंड के अतिरिक्त कारावास की भी चेतावनी दी गयी।साथ ही सभी को डीएम ने पराली न जलाने कीशपथ भी दिलाई
रिपोर्टर दिव्या सिंह जिला प्रभारी बिजनौर
You must be logged in to post a comment.