कई ज़रूरी मुद्दों के साथ नगरपालिका बोर्ड की बैठक का आयोजन

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर/ स्योहारा।स्थानीय नगरपालिका के मीटिंग हॉल में आज बोर्ड की मीटिंग का आयोजन किया गया,
मीटिंग की अध्यक्षता चेयरमैन अख्तर जलील व इओ एपी पांडे ने सँयुक्त रूप से किया।
इस मीटिंग में शहर के विकास के लिए नगर में नई सड़के, चेनल,नाली ,पुलिया,गड्ढो के निर्माण/मरमत कार्य कराए जाने पर विचार,नगर में सार्वजनिक कुओं,श्मशान घाट,कब्रिस्तानों, एवं दलित शमशान के सौंदर्यीकरण पर विचार,नगर में परिवहन विभाग की बसों के ठहराव हेतु जगह उपलब्ध होने पर यात्री शेड बनाये जाने पर विचार,नगर में पूर्व में बने बीपीएल कार्डो के निरीक्षण पर विचार, के अलावा अन्य कई अन्य विचार भी किये गए।
इस मौके पर जेई सागर,देवेंद्र सिंह के अलावा नसीम ज़फ़र,इरफान,जयशंकर शर्मा,यासीन,नीटू जोशी के अलावा शासन के द्वारा निर्वाचित सभासद भी मौजूद रहे।

रिपोर्टर दिव्या सिंह जिला प्रभारी बिजनौर