उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। किशोरी के पिता द्वारा थाना क्षेत्र के ऊंचगाव (बनवारीपुरा) निवासी राहुल मिश्रा पुत्र राजमणि मिश्र के खिलाफ अपनी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित तहरीर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानन्द राय द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 363, 366 के तहत मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही किशोरी को बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। महिला आरक्षी की अभिरक्षा में किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजने के साथ ही आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को चालान न्यायालय भेज दिया
उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.