पुलिस उपाधीक्षक जितेन्द्र दूबे को मिला प्रशस्ति-पत्र

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन बृजभूषण ने पुलिस उपाधीक्षक सदर जितेन्द्र दूबे को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए जाने पर पुलिस महकमे के साथ ही शुभचिंतकों ने हर्ष प्रकट करते हुए बधाई दिया। अपनी सेवा के दौरान उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्य करने के प्रतिफल में इन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है। गौरतलब है कि शाहगंज क्षेत्राधिकारी के रूप में कार्य करते हुए श्री दूबे अपनी उच्च कोटि की नेतृत्व क्षमता का परिचय देने के साथ ही सर्वसुलभ न्यायप्रिय पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे। इनके कुशल नेतृत्व में अपराध नियन्त्रण एवं घटना के सफल अनावरण के क्रम में 27 सितम्बर को खुटहन थाना क्षेत्र में अपहृत बालक की महज 12 घण्टे के भीतर सकुशल बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई थी जिससे जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा। इस सराहनीय कार्य के प्रतिफल के रूप में अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन द्वारा इन्हें प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित करने के साथ ही इनकी उच्च कोटि की नेतृत्व क्षमता तथा कर्तव्यों एवं दायित्वों के सफल निर्वहन हेतु बधाई दी गई। जीवन में आध्यात्मिक एवं संवैधानिक स्वरूप को समन्वित कर  जीवन में आत्मसात करने वाले कवि हृदय श्री दूबे के कार्यशैली की प्रशंसा क्षेत्रीय लोगों में सुनी जाती है। उदार मन से जनसमस्याओं के समाधान के प्रति सचेष्ट रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने में क्षेत्राधिकारी सतत् प्रयत्नशील रहते हैं

उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला