रायबरेली का लाल शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर बना स्मृति द्वार

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) डलमऊ रायबरेली के जवान जांबाज सिपाही सम्मानित शैलेंद्र प्रताप सिंह श्रीनगर में आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए यह हमारे जनपद रायबरेली की गौरव की बात है जिसको इतिहास में हमेशा हमेशा याद किया जाएगा शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह के नाम सुमित द्वार रायबरेली डलमऊ मार्ग निकट कटघर पावर हाउस पर स्थापित कर दिया गया है यहीं से यह रास्ता शैलेंद्र प्रताप सिंह के पैतृक ग्राम मीरमीरानपुर( एलोरा) रायबरेली को जाता है

रिपोर्ट तहसील क्राइम रिपोर्टर मुकेश कुमार मौर्य डलमऊ रायबरेली