महराजगंज(उ०प्र०)स्वास्थ्य विभाग की दूसरे दिन छापेमारी में एक अस्पताल सील, मुकदमा दर्ज स्वास्थ्य विभाग के कार्रवाई से क्षेत्र में सनसनी आई लेते हुए मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)महाराजगंज जिले में अवैध रूप से बिना पंजीकरण चलने वाले हॉस्पिटल, पैथालॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटरों की मनमानी पर स्वास्थ्य विभाग की भृकुटि तन गई है।कल दिन गुरुवार को सदर एसडीएम साईं तेजा सिलम व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घुघली बैकुंठी पुल के पहले नहर किनारे स्थित एक अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किया था!

रिपोर्ट राष्ट्रीय हित राजेश कुमार मौर्य जनपद महाराजगंज उत्तर प्रदेश