उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)मथुरा–बांके बिहारी की नगरी वृंदावन में भक्तों का सैलाब सुबह से ही उमंड पड़ा देश के विभिन्न इलाकों से अपने आराध्य बांके बिहारी के दर्शन करने आए भक्त बिहारी जी के दर्शन के इंतजार में घंटों खड़े रहे काफी समय तक भक्त वृंदावन की कुंज गलियों में कतार बंद होकर खड़े रहे लेकिन समय से बांके बिहारी मंदिर के पटना खुलने के कारण भक्तों को अपने भगवान के दर्शनों के लिए इंतजार करना पड़ा।भक्तों की आस्था को देख लगा रहा था मानो कोरोना पर बिहारी जी के भक्तों की आस्था भारी है क्या बच्चे क्या युवा और बुजुर्ग
बुजुर्ग हर वर्ग के लोग बिहारी जी के दर्शन के लिए वृंदावन की गलियों में हजारों की संख्या में खड़े थे। राधे राधे और बांके बिहारी के जय-जयकारों की से वृंदावन गुजायमान दिखा
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य मथुरा उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.