सुपीरियर कप का रजिस्ट्रेशन 20 से-सचिव सर्वेस तिवारी

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।तृतीय कन्हैया लाल त्रिवेदी मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर”सुपीरियर कप” का रजिस्ट्रेशन 20 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 25 अक्टूबर तक चलेगा।फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2020 होगी इसके बाद किसी का फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।रजिस्ट्रेशन फार्म साउथ ग्राउंड,किदवई नगर,पालिका स्टेडियम,बृजेन्द्र स्वरूप पार्क में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक और सिटी स्पोर्ट्स,अपोजिट पीएनबी गौशाला हमीरपुर रोड में सुबह 11 बजे से सायं 7 बजे तक मिलेंगे।सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया  कि यह प्रतियोगिता संस्था के सिद्धांतों के अनुपालन में पूर्णतः निःशुल्क है।किसी भी बच्चे को रजिस्ट्रेशन फार्म और ट्रायल आदि के लिए कोई शुल्क नहीं देना है।जन्मतिथि 01 अक्टूबर 2006 से  01 अक्टूबर 2009 के बीच की होनी चाहिए।लड़कियों के लिए आयु में छूट देते हुए 01 अक्टूबर 2000 से 01 अक्टूबर 2009 के आधार पर रजिस्ट्रेशन किया।जाएगा।जन्म प्रमाण के लिए फॉर्म जमा करते वक्त स्वप्रमाणित आधार या नगर निगम द्वारा जारी कंप्यूटरीकृत फोटोकॉपी अपने मूल प्रमाणपत्र के साथ दिखाना अनिवार्य होगा।किसी जानकारी के लिए  व्हाट्सएप नंबर 9450147517, 7355586311 पर मैसेज कर सकते है।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर