छिपाबड़ोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता 78420 जुआ राशि सहित 27 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद कस्बा एवं आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर ₹20 के साथ 27 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार पुलिस को मिली बड़ी सफलता पूर्ण कार्यवाही को देखते हुए रामस्वरूप मीणा के चर्चे रामस्वरूप पुलिस थाना अधिकारी छिपाबड़ोद द्वारा की गई कार्यवाही के चलते कछुए से इतर में चर्चा का विषय बना हुआ है छिपाबड़ोद पुलिस थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है। कि 78420 रुपये जुआ राशि सहित 27 व्यक्ति गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक बारा डॉ. रवि द्वारा अवैध कार्यो जुआ सट्टा, अवैध शराब बिक्री , अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिये चलाए जा रहे अभियान के आदेश की पालना मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय स्वर्णकार के निकटतम सुपरविजन मे श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक श्री ओमेन्द सिंह द्वारा जारी दिशानिर्देशों की पालना मे कार्यवाही हेतु मन रामस्वरूप थानाधिकारी के नेतृत्व मे अलग- अलग टीमो का गठन किया । दिनांक 20.10.2020 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बारां से सर्च वारन्ट प्राप्त कर मन थानाधिकारी रामस्वरुप मय जाप्ता द्वारा कस्बा छीपाबडौद मे नबाव अली के मकान से ताश पत्तो पर जुआ खेलते हुये नौ व्यक्तियो को जुआ राशि 52230 रुपये मय जुआ उपकरण सहित गिरफ्तार किया एवं दिनांक 21.10.2020 को श्री सन्तोष कुमार हैडकानि0 1044 मय जाप्ता द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये हाट चौक गली मे ताश पत्तो पर जुआ खेलते हुये दस व्यक्तियो को जुआ राशि 23230 रुपये मय जुआ उपकरण सहित गिरफ्तार किया एवं तहसीलरामावतार हैडकानि0 479 मय जाप्ता द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये ढोलम बाईपास के पास ताश पत्तो पर जुआ खेलते हुये आठ व्यक्तियो को जुआ राशि 2960 रुपये मय जुआ उपकरण सहित गिरफ्तार किया जाकर धारा 3/4 आरपीजीओ मे कार्यवाही एवं धारा 13 आरपीजीओ मे पृथक –पृथक प्रकऱण दर्ज किये गये ।

*इनको किया गिरफ्तार* 1.मोईन अली 2. अब्दुल रजाक उर्फ मंजूर 3.निसाद 4. प्रदीप सिन्धी 5. नासिर अली 6. ईशाक 7. रिजवान उर्फ बिट्टु 8. नबाब अली 9.मंजूर अली 10. देवकीनन्दन 11.दयाकिशन 12. सुरेन्द्र 13.खेमराज 14.निरंजन 15.हुकमचन्द 16. हीरालाल 17.जगदीश 18. नवीन 19.नरेन्द्र 20. महेन्द्र 21. गिर्राज 22.चेतन 23.पुरु सोनी 24. नरेन्द्र 25. सुरेन्द्र 26. लोकेश 27.मोहित *टीम में यह रहे मौजूद* रामस्वरुप सहायक उपनिरीक्षक थानाधिकारी सन्तोष कुमार हैडकानि0 1044 रामावतार हैडकानिस्टेबल 479 महेन्द्र कानि0 1123 सुभाष कानि0 37 मुकेश कानि0 1034 लड्डूलाल कानि0 1152 मनिराम कानि0 1150 आनन्द कानि0 1231 बलराम कानि0 1305 राजेन्द्र कानि0 1226 आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां