राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारा छीपाबडौद 21अक्टूबर बुधवार को त्रिवेणी धाम विकास समिति समेल ग्राम पंचायत डोलम के वार्ड नंबर 5 हरनावदी जागीर में समीपवर्ती हनुमान मंदिर पावन धार्मिक स्थल समेल पर युवाओ के द्वारा नवरात्रा के अवसर पर साफ सफाई की गई! पॉलिथीन, कचरा के एक दर्जन से अधिक टब इकठ्ठा करके जलाया गया!इस अवसर पर युवा कार्यकर्ता हितेश केसरी,पवन वैष्णव,जितेंद्र केसरी राहुल गोड़ सहित टीम द्वारा कार्य किया गया!
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.