उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) अयोध्या।
अयोध्या मां कामाख्या धाम का मेला देखने आये 10 बच्चे मेले में अपने परिजनों से बिछड़ गए।जिसे काफी मशक्कत कर मेला डयूटी में लगे पुलिस कर्मियों ने उन्हें उनके माता पिता से मिलाया।
मेलाधिकारी व सैदपुर चौकी प्रभारी मनोज प्रजापति ने बताया कि कामाख्या धाम का मेला देखने अाए दस बच्चे परिजनों से बिछड़ गए। भीड़ में रो रहे बच्चों पर जब पुलिस कर्मियों की नजर पड़ी तो वह बच्चों को खोया पाया केंद्र लेे अाए और लाउड स्पीकर से अनाउंस कर बच्चो को उनके माता पिता से मिलाया।बच्चों को पाकर उनके माता पिता के खुशी का ठिकाना नही रहा।उन्होंने पुलिस के प्रति आभार जताया।मवई के थाना प्रभारी आरके राना ने बताया कि लापता बच्चों में प्रिंस(3)पुत्र प्रेम कुमार निवासी हलियापुर जिला सुल्तानपुर,आंनद(5)पुत्र धर्म राज ग्राम बारी थाना रुदौली,कोमल(3)पुत्री जय कुमार ग्राम पिपिरी थाना हलियापुर जिला सुल्तानपुर,रिद्धि,सिद्धि (4) पुत्री राजेश ग्राम ममरेज नगर थाना रुदौली,अवनीश(5)पुत्र विनोद कुमार पूरे पचई थाना धनपत गंज सुल्तानपुर,सत्यम(6)पुत्र आशा राम रजा नगर थाना पटरंगा,कांति(6)पुत्री राजकुमार निवासी ग्राम मायांग जिला सुल्तानपुर,रितेश(3)पुत्र अजय कुमार ग्राम लोधान पुरवा थाना मवई,रविन्द्र कुमार(4)पुत्र मैकू लाल याकूबपुर थाना रुदौली मेले में परिजनों से बिछड़ गए थे।जिन्हें काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उनके परिजनों से मिलाया।
रिपोर्ट-पवन कुमार चौरसिया
ब्यूरो अयोध्या मंडल
You must be logged in to post a comment.