राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद ग्राम पंचायत देवरी ज्योति के पंचायत सहायक एवं पंचायत समिति मैं नरेगा कार्य को देख रहे कर्मचारी बनवारी रावल की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर सभी कर्मचारीयों एवं अधिकारियों ने छिपाबड़ोद तहसील क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायतों के कर्मचारियों ने शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार के लिए सहायतार्थ राशि जुटाई
ग्राम पंचायत सहायक की आकस्मिक मृत्यु पर शोक प्रकट करने एवं सहायता राशि उपलब्ध करवाने पहुँचे मुख्यकार्यकारी अधिकारी बृज मोहन बैरवा- ग्राम पंचायत देवरिजोध में कार्यरत एवं कुंडीखेड़ा निवासी बनवारीलाल रावल की बीमारी के चलते दिनांक 14.10.2020 आकस्मिक मौत हो गई थी। बनवारी रावल संविदा पर कार्यरत था एवं उसकी घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नही थी, संविदा की नोकरी होने के कारण सरकारी कोई सहायता नही मिलने पर पंचायत समिति कार्मिको द्वारा मृतक के परिवार को आर्थिक सहयोग करने का निर्णय लिया एवं राशि एकत्रित करना प्रारम्भ किया । उक्त सहयोग राशि देने में सरपंचगण, जनप्रतीनिधि, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत कार्मिको , एवं अन्य कार्यालय से बाहर वालों ने भी पूरा सहयोग दिया,एवं अब तक सभी के सहयोग से 2 लाख रूपये की राशि एकत्रित की जा चुकी है एवं अभी भी जारी है । श्रीमान सी ई ओ साहब जिला परिषद बारां के स्वम के एवं कार्मिको द्वारा भी सहयोग करने पर 64800 रूपये की सहायता राशि जिला परिषद् द्वारा एकत्रित की गई।बृजमोहन बैरवा सी ई ओ जिला परिषद बारां एवं विकास अधिकारी गोपाल सिंह बोचल्या एवं जन प्रतिनिधियो एवं अन्य पंचायत समिति कार्मिको की उपस्थिति में मृतक बनवारी लाल रावल ग्राम पंचायत सहायक के परिवार को 1 लाख रूपये नगद राशि सोपी गई एवं उसके दोनों बच्चो के नाम 1-1 लाख रूपये की बैंक एफ डी करवाने की घोषणा की गई साथ ही परिवार को जो भी अन्य सरकारी सहायता उपलब्ध होगी , दिलवाने का प्रयास करने का आश्वाशन दिया गया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.