उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली पुलिस टीम द्वारा चोरी की 02 अदद मोटर साइकिलों के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
आज दिनाँक 13 दिसम्बर 2019 को उपनिरीक्षक राजीव सिंह चौहान थाना सरेनी व मय हमराही के द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर चोरी की 02 अदद मोटर साइकिलों ( एक कब्जे से व एक निशानदेही पर उसके घर से बरामद ) के साथ अभियुक्त राजकुमार उर्फ बुद्ध पुत्र मंगल नट निवासी भखोन का पुरवा मजरे पहुरी थाना सरेनी रायबरेली को लदाखेडा मोड थाना सरेनी जनपद रायबरेली से गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने बताया कि हम काफी समय से दोपहिया वाहन चोरी करते है और फिर बेंच देते है। कब्जे से बरामद मोटर साइकिल के बारे में बताया कि हम इसको हमने दो दिन पहले आदर्श आई केयर सेन्टर के सामने से चुराया था, जिसके कोई भी कागजात मेरे पास नही है और आज इसे बेचने की फिराक में सेमरी चौराहा की तरफ जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया।इसके अतिरिक्त एक अन्य मोटर साइकिल करीब दो महीना पहले हमने खोया मण्डी सरेनी बाजार से चोरी की थी जो कि मेरे घर पर खड़ी है।जिसको बेचने का प्रयास करते रहे,लेकिन हर कोई कागज की मांग करता था जिसकी वजह से हम उसे बेच नही सके।।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.