अंबेडकर नगर जनपद के सर्जन डॉक्टर राजेश पटेल ने जिले का बढाया मान

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

अम्बेडकर नगर निवासी एक 26 साल की महिला जो लिम्फनजीओमा (एक प्रकार का गांठ) से परेशान थी जो मरीज के दायीं जांघ पर था। जिसको मरीज अंबेडकरनगर के बड़े-बड़े सर्जन को दिखाकर परेशान हो चुकी थी और जिसे अम्बेडकर नगर के वरीष्ठ सर्जनों ने रेफर कर दिया था ।तब मरीज की मुलाकात शिवम नर्सिंग होम टांडा के सर्जन डा0 राजेश पटेल (M.B.B.S., M.S.)से हुई और डा0 राजेश पटेल और उनके स्टाफ द्वारा सफल ऑपेरशन द्वारा लिम्फनजीओमा (एक प्रकार का गांठ) निकला गया । मरीज सालो से इस बीमारी से परेशान थी उन्होंने मरीज का सफल ऑपेरशन कर जिले का मान बढ़ाया है।

 

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकरनगर