भाजपा सरकार की केंद्रीय मंत्री श्रीमती निर्मला सीता रमन जी ने बिहार के घोषणा पत्र की घोर निंदा की

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छीपाबड़ौद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के मिडिया प्रभारी अनीश खान ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि आज देश की सत्ताधारी भाजपा सरकार की केंद्रीय मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने बिहार के अपने घोषणापत्र में कह रही है कि वो बिहार के लोगों के लिए कोरोना का टीका मुफ़्त लगवाएगी. ऐसी घोषणा अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं करी गयी. क्योंकि पूरा देश इस बीमारी से लड़ रहा है ऐसी अवसरवादी संकीर्ण राजनीति का जवाब उनको देश की 135 करोड़ जनता आगामी चुनावों में भाजपा को देगी. क्योंकि इससे पहले 70 साल में कांग्रेस ने जब भी देश में कोई बड़ी विपधाएं आई तो कभी किसी भी कांग्रेस की सरकार ने इस तरह की बातें नहीं की देश में हैजा टीबी पोलियो खसरा जैसी गंभीर महामारी और बीमारियों पर कांग्रेस की सरकारों ने किसी भी प्रदेशों से भेदभाव नहीं किया और सभी देशवासियों को एक समझा और उनको कभी इस तरह के झांसे नहीं दिए जो ऐलान बीजेपी ने बिहार के घोषणापत्र में किया है उस हिसाब से तो पूरे देश की विधानसभाओं के चुनाव भी अभी ही करा लो तो कम से कम आम जनता को कोरोना का टीका तो मिल जाएगा।मोदी जी और बीजेपी के अनुसार टीका सिर्फ उस ही राज्य को मिलेगा जहा चुनाव होंगे या बीजेपी की सरकार होगी बाकी देश की जनता मौत का इंतजार करें।अगर इसही हिसाब से देश 70 साल से चल रहा होता तो आधा देश अभी भी पोलियो और टीबी व हेजा जैसे गंभीर महामारीओं से ग्रसित होता भारत दुनिया का पहला देश है जहां वोट के बदले इलाज होगा, वरना मरते रहो।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद