उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन व भाजपा नेता शानू गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा माँग पत्र । लिखे पत्र में अनुरोध किया है कि भारत में व्यापारी राहत कोष का गठन किया जाए । व्यापारी जो जीवन भर सरकार के कोष को भरने का कार्य करते है छोटे मध्यम व बड़े वर्ग के सभी व्यापारी सरकार के खजाने को टैक्स के रूप में भरने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जब कभी व्यापारियों की दुकानों में आगजनी, बाढ़ व अन्य संकट आ जाते हैं उस समय व्यापारी की जीवन भर की पूंजी जल कर राख व नष्ट हो जाती है ऐसी संकट की विषम परिस्थितियों में व्यापारियों की मदद के लिए राहत कोष का गठन नितान्त आवश्यक है यूपी के कई जिलों में 2 लाख से लेकर 2 करोड़ की सैकड़ों दुकानें आगजनी का शिकार हुई हैं लेकिन शाशन व प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की आर्थिक मदद नहीं की गई नरैनी व जालौन में आगजनी के शिकार आर्थिक तंगी में आकर व्यापारी पलायन भी कर चुके हैं लेकिन किसी ने उनको मरहम लगाने का प्रयास नहीं किया भारतवर्ष के व्यापारियों की तरफ से आपसे सादर अनुरोध निवेदन आग्रह करता हूं ऐसी आपदाओं में व्यापारियों की मदद के लिए व्यापारी राहत कोष का गठन कर दिया जाए । ताकि संकट की स्थिति में पीड़ित व्यापारीयों को पुनः व्यापार स्थापित करने में सरकार की आर्थिक मदद द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका हो सके ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.