उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र के ऊंचगांव चौकी से महज 200 मीटर दूरी पर कुशवाहा एटू जेड मोबाइल शाप मे 17 /10/2020 की रात दीवार मे सेंध काटकर सतेन्द्र निवासी भैया खेडा ,मोहित व अंशु निवासी उसुरु सरेनी थाना क्षेत्र के जनपद रायबरेली के है जो सी सी टी वी फुटेज के आधार से हुई है पहचान पुलिस प्रशासन की मेहनत रंग लाई है जिससे तीन युवको को किया गिरफ्तार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ माल भी हुआ बरामद |
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य के साथ कृष्णा शुक्ला की रिपोर्ट उन्नाव उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.