*पुलिस के पहलवान ने आजमाये दांव पेंच,अपराधी चारों खाने चित*

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि)यूपी की राजधानी लखनऊ पुलिस के पास भी एक से बढ़कर एक सिपाही दीवान ,पहलवान व दरोगा हैं जो आजकल अपराधियों के ऑखों की नींद गायब कर दिए है,अपराधियो का सोना हराम कर दिए है या यू कहे कि सोने नही दे रहे है और न ही घूमने दे रहे है और अपराधियों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार डी सी पी उत्तरी शालिनी के नेतृत्व में बड़े से बड़े अपराधी दबोचे जा रहे हैं। वही उनकी टीम के हेडकांस्टेबल विद्यासागर पहलवान किसी भी अपराधी को छोड़ते ही नहीं है।अभी हाल ही में कल ही महानगर में चेन लुटेरे को धर दबोचा इतना ही नहीं जबकि उसी दिन मड़ियांव में इनामी अपराधी प्रेम सिंह को कोई नही पकड़ सका उसको भी विद्या सागर पहलवान ने अपने दांव पेंच आजमा कर धर दबोचा यही नहीं इधर कई महीनों से डीसीपी उत्तरी शालिनी की टीम में दरोगा परवेज अहमद, दरोगा राम नवल सिंह, दरोगा मंगल सिंह ,दीवान धवन सिंह,दीवान विद्या सागर, सिपाही सुधीर सिंह, राहुल गिरी शमशाद सहित एक से बढ़कर एक निष्ठावान पुलिस कर्मचारी मौजूद हैं। गौरतलब है कि मुख्य आरक्षी विद्या सागर पहलवान इससे पहले भी मड़ियांव गुडम्बा महानगर विकास नगर अलीगंज में भी रहकर अपराधियों को घुटने के बल चलाकर और नाको चने चबाने के लिए मजबूर कर दिए थे।

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य उत्तर प्रदेश लखनऊ