उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- विकास खंड कर्बी के ग्राम पंचायत बंदरी में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने कुपोषित बच्चों के 11 परिवारों को दुधारू गोवंश उपलब्ध कराएं।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आप लोग शासन की जो विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं उनका अधिक से अधिक लाभ लें। उन्होंने कहा कि यह योजना शासन द्वारा संचालित की गई है की कुपोषित बच्चों के परिवारों को शासकीय गौशालाओं से दुधारू पशु दिए जाएं ताकि कुपोषित बच्चा व उनका परिवार स्वस्थ रहे। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा यह भी व्यवस्था की गई है प्रतिमाह प्रति गोवंश के भरण-पोषण के लिए नौ सौ रुपए भी उपलब्ध कराए जाएंगे इसके साथ ही उन परिवारों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत हरिहरपुर में बने सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी राजेश नायक, बाल विकास परियोजना अधिकारी बी एल गुप्ता, करबी पीडी विश्वकर्मा, पहाड़ी महेंद्र कुमार पटेल सहित संबंधित अधिकारी व ग्राम प्रधान बंदरी ओम प्रकाश सचिव विनोद कुमार, ग्राम रोजगार सेवक लवकुश तथा ग्रामीण जनता मौजूद रही।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.