उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-आगजनी का शिकार हुए पीड़ित किराना थोक विक्रेता व्यापारी वंशगोपाल गुप्ता से उत्तर प्रदेश सरकार के लोनिवि राज्य मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने मुलाकात कर ढांढस बंधाया राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने यूपी सरकार के लोक निर्माण राज्य मंत्री को मुख्यमंत्री सम्बोधित माँग पत्र सौंपा कहा कि आगजनी से पीड़ित व्यापारियों को मदद दिलाई जाए देश की रीढ़ व्यापारियों के संकट की स्थिति में मदद के लिए व्यापारी राहत कोष का गठन अति आवश्यक है । कानून बनाये जाने की माँग की गई घटना स्थल पहुंचे राज्य मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया कहा कि राहत कोष की यह माँग व्यापारियों के हित में है बहुत ही सार्थक पहल है मैं मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करके व्यापारी राहत कोष के गठन करने का अनुरोध करूँगा । आगजनी का शिकार हुए व्यापारियों की मदद के लिए भी प्रयास करूंगा । शंकर एजेंसी में आगजनी व महिला की मृत्यु बहुत ही दुःखद घटना है इनकी मदद के लिए उपजिलाधिकारी से मृतक आपदा कोष के माध्यम से मदद दिलाई जाएगी नगर पालिका परिषद कर्वी अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता ,ने भी मदद का भरोषा दिया ,इस मौके पर पीड़ित परिवार के वंशगोपाल गुप्ता, राजुल गुप्ता, शिवशंकर गुप्ता, अमित पौहरिया,डॉ प्रदीप ,शेशू जायसवाल,राकेश,काजू,आदि मौजूद रहें ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.