उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर।कुटीर पी जी कॉलेज चक्के जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और रोवर्स रेंजर इकाई द्वारा 24 अक्टूबर , शनिवार को आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार में यूनिसेफ और राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक ने बालिकाओं में पोषण और संवर्धन विषय पर अपने विचार रखे । वेबिनार में वक्ताओं ने पोषण से सम्बन्धित जानकारियों साझा की जिसमें बालिकाओं के स्वास्थ्यवर्धन और सुरक्षा का प्रमुख मुद्दा उठाया गया । मुख्य रूप से यूनिसेफ के न्यूट्रिशनिस्ट डॉ अनुजा भार्गव और क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ डॉ अशोक श्रोती के विचार प्रमुख रहें ।
कुटीर पी.जी.कालेज चक्के जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर रेंजर्स इकाई के द्वारा द्वारा आयोजित यह एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार “बालिकाओं के स्वास्थ्य वर्धन एवं पोषण के प्रति जागरुकता” बिषय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण कार्यक्रम अधिकारी श्री मनीष सोनकर द्वारा दिया गया। वेबिनार का परिचय वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर नागेन्द्र प्रताप मिश्र ने अपने संबोधन के द्वारा किया। महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर डाक्टर रमेश मणि त्रिपाठी जी ने अपने संबोधन में कहा कि जिस देश में नारियों की पूजा होती हो उस देश में मिशन शक्ति कार्यक्रम चलाए जाने की आवश्यकता निश्चित ही चिंतन और मनन का विषय है । वेबिनार के मुख्य अतिथि डाक्टर अशोक श्रोती, क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ ने कहा कि हमें अपनी सोच बेटियों के प्रति बदलनी होगी उन्हें बराबर का हक देना होगा, उनके स्वास्थ्य के प्रति अभिवाहको को जागरूक करना होगा । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. अंशुमाली शर्मा सर ने बालिकाओं के सम्मान, स्वाभिमान और आत्म निर्भरता के बिषय पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. राकेश यादव, समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने बेटियों का उत्साह वर्धन किया और कहा बेटियां किसी मायनें में कम नहीं है,वह हर क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रही है। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष शिक्षाशास्त्र श्री जयनारायण पी.जी. कॉलेज लखनऊ डॉ. रश्मि सोनी (साइकोलॉजिस्ट) ने कहा कि अब नारियों को सशक्त नहीं होना है बल्कि पुरुष अब अपने को मानसिक रूप से सशक्त करें, नारियों के प्रति अपनी सोच बदले बेटियां अब ना कहना भी सीखें जो अच्छा न हो उसके लिए ना कहें। न्यूट्रीशनिस्ट यूनिसेफ डाॅ. अनुजा भार्गव ने अपने संबोधन में बताया कि कैसे हम कम लागत में भी अपनी थाली को पौष्टिक कर सकते हैं। वेबिनार में मिशन शक्ति के समन्वयक डॉ आर के पांडेय, डॉ. अमरेश, डॉ. विनय पाठक, शालिनी ,अनुश्री, डॉ. राजश्री सिंह सोलंकी, बायोटेक विभाग के प्रवक्ता और पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा आदि लोग आनलाइन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष पूनम सिंह, तकनीकी सहयोग शोधछात्र मोहम्मद रेहान द्वारा तथा आगत अतिथियों का आभार डॉ श्रीनिवास तिवारी कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से किया गया।
उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.