उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)रायबरेली। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत दिन शनिवार को पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में कोतवाली सहित जनपद के सभी थानों में एक दिवस के लिए मेधावी छात्राओं को प्रभारी बनाया गया ताकि आम जनमानस में यह संदेश प्रसारित किया जा सके कि लड़कियां थाने आने से डरती नहीं है। इसी क्रम में मेधावी छात्रा कुमारी आस्था श्रीवास्तव पुत्री प्रभाकर श्रीवास्तव को एक दिवस के लिए कोतवाली नगर का प्रभारी बनाया गया तदुपरांत उनके द्वारा थाना परिसर का निरीक्षण किया गया तथा कोतवाली पर आई शिकायतों व प्रार्थना पत्रों को सुनकर अपना विचार व्यक्त करते हुए कार्यवाही हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इसी दौरान उनके द्वारा थाने की साफ-सफाई, कार्यालय आदि का निरीक्षण कर, अभिलेखों के रखरखाव के बारे में जानकारी ली गई, साथ ही साथ थाना कोतवाली में मौजूद पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी गण से वार्ता कर तुरंत जाचो के निस्तारण के संबंध में भी निर्देश दिए गए है। इस दौरान सीओ सिटी अंजनी कुमार चतुर्वेदी, नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह, महिला थाना अध्यक्ष संतोष कुमारी सहित समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इसी कड़ी में थाना मिल एरिया में कुमारी कोमल अग्रहरि पुत्री रामप्रसाद, थाना महाराजगंज में कुमारी अदिती सिंह पुत्री धर्मेंद्र सिंह, थाना शिवगढ़ में कुमारी ललिता चौरसिया पुत्री स्वर्गीय तुलसीराम चौरसिया, थाना बछरावां में कुमारी शैलजा सागर पुत्री सुनील सागर, थाना हरचंदपुर में कुमारी अर्चना पुत्री महेश कुमार, थाना खीरों में कुमारी आकांक्षा यादव पुत्री सुशील कुमार, थाना गुरबक्श गंज में कुमारी सौम्या सिंह पुत्री आनंद सिंह चौहान, थाना सरेनी में कुमारी शेफाली श्रीवास्तव पुत्री विद्यासागर श्रीवास्तव, थाना डलमऊ में कुमारी सौम्या शर्मा पुत्री राजेश शर्मा, थाना ऊंचाहार में कुमारी रूचि पुत्री अशोक जायसवाल, थाना जगतपुर में कुमारी सोनाली जायसवाल पुत्री रमेश जायसवाल, थाना गदागंज में कुमारी रिचा सिंह पुत्री समर बहादुर, थाना सलोन में कुमारी अवंतिका सिंह पुत्री विजय सिंह, थाना नसीराबाद में कुमारी ज्योति यादव पुत्री जय करण यादव, थाना डीह में कुमारी अंकिता अग्रहरि पुत्री शिव प्यारे आदि थानों में एक एक मेधावी छात्रा को एक दिवस के लिए थाना प्रभारी के पद पर नियुक्त कर आम जनमानस को जागरूक किया गया। इस दौरान सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, उप निरीक्षक सहित सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट जिला क्राइम संवाददाता सत्येंद्र बहादुर सिंह की रिपोर्ट रायबरेली उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.