हार्डअटैक से जिला जेल में एक कैदी की हुई मौत

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) गुप्त सूत्रों से पता चला है कि लखीमपुर खीरी मैं काफी दिनों से बंद कैदी जिसका नाम सफीक अहमद था जो मैगलगंज का रहने वाला था धारा 307 में जुलाई में बंद हुआ था उसको हार्ड अटैक आने से जिला लखीमपुर खीरी जेल में मौत हो गई वहां पर अन्य कैदियों में हड़कंप मच गया चारों तरफ सनसनी का माहौल बन गया

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश