राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छबड़ा:शुक्रवार की सांयकाल को ईश्वरीय ब्रह्मा कुमारी विश्वविद्यालय माउंट आबू की छबड़ा कस्बे में जैन धर्म शाला के सामने राधे जी सोनी जी के मकान में संचालित शाखा पर स्थानीय नगर पालिका के नव निर्वाचित चेयरमैन श्री कैलाश चंद जैन ओर वार्ड पार्षद शुक्रवार को आभार जताने केंद्र पर पँहुचे।सेंटर प्रवक्ता बी.के.रमण भाई,शंकर लाल नागर के अनुसार छबड़ा राजयोग केंद्र पर पहुँचे चेयरमैन जैन का एवं वार्ड पार्षदों का प्रजा पिता ईश्वरीय विश्व विद्यालय की छबड़ा शाखा संचालिका बी.के.नीलू बहिन नें चेयरमैन जैन एवं पार्षदों को पुष्प गुच्छ ओर लक्ष्मी नारायण का फ़ोटो ईश्वरीय सौगात के रूप में भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया।राजयोग केंद्र के बी.के.महावीर भाई नें अतिथियों को सेंटर की गतिविधियों का परिचय दिया।संचालिका बी.के.नीलू दीदी नें प्रजा पिता ब्रह्मा कुमारी माउंट आबू संस्था का परिचय देते हुये बताया कि विश्व में माउंट आबू सिरोही जिले के शांतिवन ओर पांडव भवन में संचालित यही ऐसा विश्व विद्यालय राजयोग शिक्षा का केंद्र है जहां शुद्ध ईश्वरीय ज्ञान द्वारा जाति,धर्म,वर्ग और मजहब से ऊपर उठ सर्व धर्मों के पिता शिव को ही एक परमात्मा ओर सर्व जन को उसकी संतान मान राजयोग के माध्यम से आत्मा ओर परमात्मा का ज्ञान कराया जाता है।संस्था का संचालन भी विश्वभर में स्थित 8500 से भी अधिक केंद्रों पर विश्व के 140 से भी अधिक देशों में राजयोग का ज्ञान महिला शिक्षिकाओं द्वारा बी.के.बन निशुल्क कराया जा रहा है ओर सभी केंद्रों को महिलाओं द्वारा ही संचालित किया जा रहा है जो विश्व मे एक मिशाल है जिन्हें ब्रह्माकुमारीज नाम से सम्बोधित किया जाता है।छबड़ा में भी पिछले 8 वर्षों से राजयोग विद्या का केंद्र संचालित है जहाँ 500 से भी अधिक कस्वे ओर गांव के बी.के. भाई-बहिन सुबह,शाम को 7.30 बजे की कक्षा में आकर राजयोग का अभ्यास करते है।नीलू दीदी के साथ सभी बी.के.आत्मिक भाई,बहिनों नें बताया कि कलिकाल में सत्यता पवित्रता ईमानदारी से शुद्ध आत्म ज्ञान कराने वाली विश्व स्तरीय शाखा,केंद्र का संचालन वर्तमान में बीके भाई-बहिनों के दान के पैसे से किराये के भवन में किया जा रहा है।स्थानीय नगर पालिका से समय-समय पर पिछले कई वर्षों से संस्था के संचालन के लिए निशुल्क भूमि आवंटन की मांग नगर पालिका सहित राज्य सरकार से भी छबड़ा में भी राजयोग विद्यालय के लिए भूमि आवंटन की मांग की जा रही है जो अभी तक पूरी नही हुई है जिसे नव निर्वाचित सभी वार्ड पार्षदों द्वारा जनहित में पूरा किया जाना चाहिये जिससे यह पवित्र मिशन जन-जन तक पहुंच सके राजयोग ही वह विद्या है जिसका सीखा जाना हरेक को जरूरी है।नगर पालिका चेयरमैन कैसी बोस,जैन नें कस्बे के सभी राजयोगी बी.के.भाई- बहिनो को आश्वस्त कर कहा कि आपकी भावनाओं से हमारे सभी नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों सहित राज्य सरकार को भी अवगत कराया जावेगा ओर आमजन के जीवन को उन्नत करनें वाले कल्याणकारी राजयोग शिक्षा के केंद्र के लिए उपयुक्त जगह का चयन कर संस्था को अपने कार्य के लिए स्थान उपलब्ध कराए जानें का प्रयास किया जावेगा।राजयोग केंद्र पर वार्ड के सदस्य भाजपा के गोविंद तिवारी,पार्षद राजेन्द्र वैष्णव, बीके शिवकुमार गालव,कानूगो अशोक श्री वास्तव,गुना वाले शर्मा जी,रमण अदलखा, महावीर,,बाबूलाल, शंकर लाल सहित बड़ी संख्या में छबड़ा केंद्र के बी.के.भाई-बहिन उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में राजयोग केंद्र पर पदार्पण के लिए केंद्र संचालिका बी.के.नीलू बहिन नें आभार जताया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छबड़ा
You must be logged in to post a comment.