महराजगंज(उ०प्र०)जनपद सोनराडीह तटबंध पर टैक्टर ट्राली पलट जाने से चालक की हुई मौत

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) जनपद महाराजगंज में सूचना मिलते ही पुरंदरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया है।क्षेत्र के गांव खालिकगढ के प्रधान प्रतिनिधि शिवपुजन सहानी का टैक्टर ट्राली चालक विनोद पुत्र रामकिशुन गौतम निवासी खालिकगढ टोला आराजी सुबाईन 26 वर्ष दिन सोमवार को सुबह देवी प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए रोहिन नदी पर ले गया था। प्रतिमा को विसर्जित कर टैक्टर ट्राली लेकर वापस घर आ रहा था। जैसे ही टैक्टर चालक विनोद खालिकगढ के टोला सोनराडी के समाने रोहिन नदी के तटबंध पर समय लगभग 11 बजे टैक्टर ट्राली चढ़ाने का प्रयास कर रहा था। कि ट्रैक्टर ट्राली लेकर पलट गया। जिससे उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगो ने पुरंदरपुर पुलिस को सूचना दिया। पुलिस मौके पर पंहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया है। मृतक के पत्नी व दो बच्चों समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।इस संबध में एसओ पुरंदरपुर शाह मोहम्मद का कहना शव को पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया गया है। रिर्पोट आने के बाद जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी!

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य जनपद महाराजगंज उत्तर प्रदेश