राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में 5300 से अधिक सख्या का किया गया निस्तारण

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 14 दिसम्बर 2019 (सू0वि0) – राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर के तत्वावधान में 14 दिसम्बर 2019 को समय 10 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश ओम प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया।
इस लोक अदालत में विभिन्न अदालतों के माध्यम सेे दीवानी के 46 वाद लघु आपराधिक के 2726 वाद, विद्युत वाद 15 एन.आई एक्ट के 15 वाद वैवाहिक वाद/भरण पोषण के 45 वाद, एम0ए0सी0टी0 के 34 वाद, तथा प्रीलिटगेशन स्तर पर बैंक ऋण वसूली के 11250 वाद कलेक्टेªट न्यायालयों के लघु आपराधिक के 1900, राजस्व के 513 वाद, विद्युत बिल से सम्बन्धित वाद 20 तथा बी0एस0एन0एल0 सहित अन्य प्रकार के 1229 तथा नगर पालिका के 20 वादों सहित कुल 17813 वाद निस्तारण हेतु लगाये गये।
इस लोक अदालत में विभिन्न अदालतों के माध्यम् सेे दीवानी के कुल 18 वाद लघु आपराधिक के 2119 वाद, वैवाहिक वाद/भरण पोषण के 36, एम0ए0सी0टी0 के 14 वाद, विद्युत के 13 वाद तथा प्रीलिटगेशन स्तर पर बैक ऋण वसूली के 587 वाद कलेक्टेªट न्यायालयों के लघु आपराधिक के 1898, राजस्व के 507 वाद, विद्युत बिल के 15 वाद, बी0एस0एन0एल0 के 67 एवं नगर पालिका के जलकर से सम्बन्धित 20 वादों के निस्तारण सहित कुल 5294 वाद निस्तारित कराये गये।
लघु आपराधिक वादों में बतौर अर्थदण्ड के रूप मे रू0 195330 जमा कराया गया, भरण पोषण/वैवाहिक मामलों से सम्बन्धित वादों का निस्तारण कर सुलह के रूप में प्रथम पक्ष को रू0 4175000 की धनराशि दिलाई गई तथा उत्तराधिकार के वादों में रू0 13759055.68 के प्रमाणपत्र निर्गत किये गये, मोटर दुघर्टना से पीडि़त व्यक्तियों को प्रतिकर के रूप में रू0 5305000 की राशि दिलाई गई, विभिन्न बैंको की रू0 31831866 व बी0एस0एन0एल0 के 71827 वसूली कराई गई, विद्युत वादों में 3006968 की वसूली कराई गई। इस प्रकार सम्पूर्ण धनराशि रू0 58345047 का लाभ प्रदान कराया गया।
इस अवसर पर न्यायपालिका के अधिकारीगण प्राधिकरण के सदस्यगण, अधिवक्तागण व काफी संख्या में वादकारी गण उपस्थित हुए।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर —–