रायबरेली- निमंत्रण से लौट रहे,बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार ठोकर।

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली युवक की मौके पर मौत। सदर कोतवाली क्षेत्र के जिला जेल के सामने की घटना। परिजनों ने किया हंगामा, कई घन्टो तक रोड़ पर लगी रही भीड़, वाहनों का लगा जाम। मौके पर सदर कोतवाली पुलिस सहित,भारी पुलिस बल घटना स्थल पर पहुँची,फिर खुला जाम।

रिपोर्ट जिला कार्यालय प्रभारी सर्वेश कुमार मौर्य रायबरेली