उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) अयोध्या
खेत व मेढ़ पर रखा कूड़ा जलाने पर भी करा दी जा रही है रपट दर्ज
तहसील सोहावल के राजस्व कर्मियों द्वारा किसानों द्वारा अपने खेतों व मेढ़ों में उगे घास को काट कर उसे जलाकर साफ-सफाई करने पर पराली जलाने के नाम पर किसानों के ऊपर जो अंधा – धुंध रपट लिखवाई जा रही है इसे समाज वादी पार्टी बर्दास्त नही करेगी । ये उदगार प्रकट करते हुए सपा नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह’अनूप’ ने कहा कि बिना प्रदूषण नियंत्रित किये ही जिले में लगी दर्जनों वैध व अवैध फैक्ट्रीयां लगातार प्रदूषण फैला रही है उसको रोकने के बजाय अधिकारी गण किसानों के उत्पीड़न में लगा हुआ है । अनूप ने बताया कि किसानों के ऊपर अब फर्जी रपट लिखाई गयी तो समाजवादी पार्टी धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने पर बाध्य होगी ।
रिपोर्ट पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल
You must be logged in to post a comment.