रायबरेली – साबित हो रहे हैं जानलेवा आवारा गौवंश-

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) लालगंज/रायबरेली। नगर के प्रमुख मार्गां पर आए दिन आवारा मवेशी लड़ते दिखाई देते हैं। जब वह आपस में लड़ते हैं तो सड़क पर भगदड़ मच जाती है।

सड़क पर जगह जगह पर बेसहारा मवेशियों के झुंड हर समय देखे जा सकते हैं। कस्बे के नई बाजार मोहल्ला समेत, करूणा बाजार चौराहा, सब्जी मंडी, बाईपास रोड़, गांधी चौराहा व मंडी समिति परिसर के बाहर व अंदर इन मवेशियों का अड्डा बना हुआ है।
सर्वाधिक मवेशी एक साथ मंडी समिति के अंदर देखने को मिलेंगे जहां वह सब्जी विक्रेताओं का नुकसान किया करते हैं। सड़क पर जब यह मवेशी आपस में लड़ते हैं तो राहगीरों में भगदड़ मच जाती है।ऐक ऐसा ही नजारा लालगंज-फतेहपुर मुख्य मार्ग पर कोतवाली के सामने देखने के मिला जब अचानक कुछ सांड़ आपस में भिड़ गए।
फिर क्या था सड़क पर दोनो तरफ जाम लग गया।जो जहां पर था अपने वाहन लेकर खड़ा हो गया। कुछ देर के लिए लोग उन सांड़ों की लड़ाई देखते रहे। गनीमत थी कि कोई राहगीर इनकी चपेट में नही आया। कस्बे के मुख्य बाजार में भी आए दिन सांड़ आपस में लड़ जाते हैं। उनकी चपेट में जो भी राहगीर आ जाता है उसे यह मवेशी गंभीर रूप से घायल कर देते हैं।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली