उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) प्रयागराज थाना कर्नलगंज की पुलिस को आज बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी। उन्होंने प्रयागराज नगर कटरा में बम विस्फोट करने वाले गैगेस्टर वांछित अपराधी धर दबोचा।अपराधी कों पकड़े जाने का श्रेय प्रयागराज के डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी सख्त निर्देश पर नगर एसपी व सीओ चतुर्थ सुधीर कुमार के निर्देशन तथा कर्नलगंज थाना के तेज तरार्क प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित को जाता है। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 03-02- 2020 को कटरा चौराहे पर बम विस्फोट किया गया था जाँच में हिंदू हॉस्टल के छात्र मृदुल तिवारी का नाम प्रकाश में आया जिसके बाद थाना पुलिस ने सम्बन्धित मामला दर्ज कर अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू की गयी परिणाम स्वरूप वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत गैंगेस्टर के वांछित मृदुल पुत्र मुकुन्द नाथ नि.ग्राम करनाई थाना सुखपुर बलिया हाल पता हिन्दू हॉस्टल छात्रावास कर्नलगंज प्रयागराज को आज हॉस्टल के करीब से दबोचा गया।आरोपी के खिलाफ थाने पर कई मामले दर्ज है।
रिपोर्ट:- शिव बहादुर यादव प्रयागराज
You must be logged in to post a comment.