राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गगचाना में शनिवार को विद्यालय के अध्यापक राजेन्द्र कुमार शर्मा को सेवानिवृत होने पर स्टॉफ द्वारा सादा समारोह में भावभीनी विदाई दी गई । प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद नागर ने बताया कि राजेन्द्र कुमार शर्मा ने अध्यापक पद पर राजकीय सेवा में 26 वर्ष कार्य किया। उनका सेवाकाल बेदाग रहा। उनका राजकीय सेवा का कार्यकाल सफलतापूर्वक रहा। विद्यालय के प्रति वे पूर्ण रूप से समर्पित रहे। राजकीय कार्य के साथ- साथ समाज सेवा के कार्य से भी जुड़े हुए हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच द्रोपदी धाकड़,विशिष्ठ अतिथि संग्रामसिंह मीणा, महावीर नागर रहे। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ की ओर से अध्यापक राजेन्द्र कुमार शर्मा का साफा बंधाकर,शॉल ओढ़ाकर एवं अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। इस मौके पर व्याख्याता धर्मेन्द्रसिंह, वरिष्ठ अध्यापक मोहनलाल कुमावत, अमृतलाल शर्मा, सुरेंद्र कुमार बैरवा, राजेंद्र कुमार रघुवीर रावल, उषा शर्मा अध्यापक सोहनलाल चक्रधारी, रामस्वरूप साहू, रामचरण सुमन, अनिल शर्मा,संजीदा आरा, तरूण वर्मा, शारीरिक शिक्षक ललित कुमार कुमावत, कनिष्ठ सहायक राजेश कुमार गुर्जर, बृजमोहन नागर, फूलचंद नागर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता भीमराज मीणा ने किया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.