राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद कस्बे के ढौलम रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय में श्रेष्ठ गुरु भगवान वाल्मीकि जी जयंती पर संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता हुई।विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड़ छीपाबड़ौद के प्रचार प्रमुख शानुप्रकाश चक्रधारी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रेष्ठ गुरु भगवान वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में विद्यालय के भैया बहिनों की संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता एवं रामायण चौपाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जूम एप पर ऑनलाइन यह प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें प्रथम स्थान दशम कक्षा के भैया बहिनों ने, द्वितीय स्थान नवम कक्षा के भैया बहिनों ने प्राप्त किया उसके पश्चात प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने विजेता भैया बहिनों को बधाई देते हुए बताया कि धरती के पहले काव्य गाथा महर्षि वाल्मीकि संस्कृत के प्रकाण्ड विद्वान के साथ साथ ज्योतिष शास्त्र के, खगोल शास्त्र, के भी जानकर थे उन्होंने भगवान श्रीराम के पुत्र लव कुश को शस्त्र व शास्त्र में इतना पारगंत किया कि उन्होंने अश्व मेघ यज्ञ के दौरान अपने त्रिलोक विजेता सेना को भी परास्त कर दिया था।वाल्मीकि जी ने रामायण में 24000 श्लोकों लिखें हैं जो हमारा मार्गदर्शन करते हैं सभी भैया बहिनों से आग्रह किया कि हमें प्रतिदिन रामायण का पाठ करना चाहिए ताकि हमें जीवन का लक्ष्य प्राप्त हो सके, कार्यक्रम में धीरज नामा, रामनिवास नागर, दिनेश मालव, शिवराज गुर्जर आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.