ई-लोक अदालत के माध्यम से तमाम वादों का हुआ निबटारा

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला प्राधिकरण एमपी सिंह के निर्देशन एवं अनुमति से सुलह-समझौते के आधार पर ”पारिवारिक वादों’’ के निस्तारण हेतु जनपद न्यायालय परिसर एवं ‘‘मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों’’ के निस्तारण हेतु वाहन दुर्घटना न्यायाधिकरण जौनपुर में जिला प्राधिकरण के तत्वावधान में ‘‘ई-लोक अदालत’’ का आयोजन किया गया। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मनोज कुमार तृतीय ने एडीआर केन्द्र में दीप प्रज्ज्वलित करके ई-लोक अदालत का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् विभिन्न परिवार न्यायालयों द्वारा पारिवारिक विवादों के 33 वादों को निस्तारण हेतु लगाया गया जहां सभी न्यायालयों द्वारा कुल 30 वादों का निस्तारण कराया गया। इसी क्रम में पीठासीन अधिकारी, वाहन दुर्घटना न्यायाधिकरण मनोज सिंह गौतम द्वारा सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण हेतु मोटर दुर्घटना प्रतिकर के 20 वाद लगाये गये जिसमें से 16 वादों का निस्तारण कराया गया तथा 77,07,000 रूपये की धनराशि याचीगण को प्रतिकर रूप में दिलायी गयी। इस प्रकार परिवार न्यायालयों द्वारा पारिवारिक मामलों के 30 वाद तथा वाहन दुर्घटना न्यायाधिकरण द्वारा एमएसीटी के 16 वादांे सहित कुल 46 वादों का निस्तारण कराया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीशगण अली रजा, प्रहलाद सिंह, सुश्री एकता कुशवाहा, सिविल जज सीडि/प्रभारी सचिव मो. फिरोज सहित तमाम अधिकारी, अधिवक्ता वादकारी आदि उपस्थित हुए।

उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला