ग्रामीण बैंक खजुरी में दिन भर लगा रहता है दलालों का तांता, नहीं होता बिना दलाल के कोई कार्य

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

भीटी अंबेडकरनगर स्थानीय तहसील क्षेत्र के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक खजुरी में दलालों का लगा रहता है बोलबाला बिना दलाल के नहीं होता कोई कार्य सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक दलालों का बोलबाला लगा रहता है ना तो किसानों की केसीसी बन पा रही है और ना ही हाउसिंग लोन सरकार कितना भी दमखम लगा ले लेकिन बैंक कर्मियों पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है यही हाल राम बाबा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैंक ऑफबड़ौदा सेनपुर बैंक ऑफबड़ौदा भीटी में भी दलालों का बोलबाला लगा रहता है हर मामले में परसेंटेज जोड़कर बैंक कर्मचारियों द्वारा दलाल के माध्यम से लोन किसान कर्मियों को पैसा दिया जा रहा है।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकर नगर