राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान मैं मिलावटखोरों पर या पुराने एवं नकली सामान बेचने वालों पर कसा जा रहा शिकंजा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई जा रही प्रदेश भर में आगामी दीपावली के त्यौहार को देखते हुए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान छिपाबड़ोद में कुछ दुकानों पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाए जाने के दौरान छिपाबड़ोद तहसीलदार छिपाबड़ोद उपखंड अधिकारी एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा मिलावटखोरों एवं पुरानी तारीख निकले हुए सामान तथा नकली सामान बेचने वालों के यहां तथा सभी दुकानों पर सैंपल लिए जा रहे थे उस दौरान हाट चौक के पास एक दुकान बालाजी किराना स्टोर पर दोनों भाइयों ने छिपाबड़ोद उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार के समक्ष खाद्य टीम के साथ की बदतमीजी की छिपाबड़ोद पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों आरोपियों को राजकार्य में बाधा डालने तो एवं पुराने आपराधिक मुकदमों में लिप्त होना आदि में गिरफ्तार किया गया छिपाबड़ोद पुलिस थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार द्वारा उपभोक्ताओ के लिये चलाये जा रहे शुध्द के लिये युध्द अभियान के दौरान श्रीमान जिला कलैक्टर महोदय बारां के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी छीपाबडौद के निर्देशन में दिनांक 31.10.2020 को श्रीमान तहसीलदार सा0 ,खाद्य सरक्षा अधिकारी CHMO बारां मय टीम के साथ श्री बालाजी प्रोविजन स्टोर हाट चौक छीपाबडौद चैकिंग हेतु पहुंचे। दुकान का तहसीलदार साहब व टीम द्वारा निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान गुड गंदी हालत मे पडा होने से गुड का नमूना लिया गया एवं अन्य सामान का नमूना सैम्पल हेतु विक्रेता त्रिवेद गोयल व उसके भाई दीपक गोयल से सामान बहार निकालने हेतु कहा गया तो दोनो भाई त्रिवेद गोयल व दीपक गोयल ने टीम के साथ गाली गलोच करना शुरु किया और पूरी दुकान का सामान फैंकना शुरु कर दिया एवं टीम के साथ धक्का मुक्की करने लग गये । मौके पर मौजूद पुलिस जाप्ते ने दोनो भाईयो को रोकने का प्रयास किया लेकिन दोनो भाई लगातार मरने मारने की धमकी व दुकानो मे आग लगाने की धमकी दे रहे थे । इस श्री राजेश कुमार खाद्य सरक्षा अधिकारी CHMO बारां द्वारा पेश की गई रिपोर्ट पर मुकदमा न0 414/2020 धारा 186,353,506,34 भादस मे दर्ज कर बाद अनुसंधान मुलजिम 1. त्रिवेद गोयल उर्फ गोलू पुत्र स्वर्गीय गिरिराज प्रसाद जाति महाजन उम्र 28 साल निवासी हाट चैक छीपाबडौद थाना छीपाबडोद जिला बारां 2. दीपक गोयल पुत्र गिरिराज प्रसाद जाति महाजन उम्र 43 साल निवासी हाट चैक छीपाबडौद थाना छीपाबडौद जिला बारां के विरुद्ध धारा 186,353,506,34 भादस का अपराध प्रमाणित पाया जाने पर आज दिनांक 02.11.2020 को गिरफ्तार किया जाकर पेश न्यायालय किया गया । मुलजिम दीपक गोयल के खिलाफ पूर्व मे भी थाना हाजा पर राजकार्य बाधा का पूर्व मे भी प्रकरण दर्ज है ।
*यह है मुलजिम इनको किया गिरफ्तार*
1. त्रिवेद गोयल उर्फ गोलू पुत्र स्वर्गीय गिरिराज प्रसाद जाति महाजन उम्र 28 साल निवासी
हाट चैक छीपाबडौद थाना छीपाबडोद 2. दीपक गोयल पुत्र गिरिराज प्रसाद जाति महाजन उम्र 43 साल निवासी हाट चैक छीपाबडौद थाना छीपाबडौद
*आपराधिक रिकार्ड मुलजिम दीपक गोयल का*
1. मुकदमा न0 303/2000 धारा 332,353 भादस चार्जशीट न0 292/2000
*टीम थाना* रामस्वरुप उ0नि0 थानाधिकारी मो0 रफीक स0उ0नि0 महेन्द्र कानि0 1123 सुभाष कानि0 37 राजेन्द्र कानि0 1226
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.