राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद विद्यालय प्रबंध समिति की वार्षिक कार्य योजना बैठक संपन्न बारां – मांगरोल (4 नवंबर) विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां के तत्वावधान में संचालित आदर्श विद्या मंदिर प्रबंध समिति की वार्षिक कार्य योजना बैठक बुधवार को केशव सभागार में सरकार द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के साथ संपन्न हुई बैठक संयोजक गिरिराज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी मदन मोहन गुप्ता द्वारा की गई बैठक में एक दिवसीय प्रवास पर आए विद्या भारती के जिला सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा का मुख्य मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया दो सत्रों में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें गत बैठक का प्रतिवेदन वाचन कोरोना जनजागृति प्रवेश उत्सव आचार्य प्रबंध समिति दीपावली स्नेह मिलन अभिभावक संपर्क मातृ सम्मेलन विद्या भारती पंचांग क्रियान्वित पूर्व छात्र ई सम्मेलन आदि विषयों की योजना तैयार की गयी बैठक में पूरणमल सुमन प्रेम चंद सोनी रामचरण चोपड़ा अधिवक्ता कर्मवीर शर्मा हेमंत यादव ने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के जन जागरण पत्र का विमोचन प्रबंध समिति के पदाधिकारी द्वारा किया गया इस मौके पर अध्यक्ष मदन मोहन गुप्ता ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति छात्र-छात्राओं को दिव्य भारत के दर्शन कराएगी यह नीति भारतीय जीवन मूल्यों से ओतप्रोत होगी जो छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास में मील का पत्थर साबित होगी आभार एवं शांति मंत्र के साथ बैठक का समापन किया गया यह जानकारी प्रबंध समिति के मीडिया विभाग द्वारा दी गई।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.