यातायात माह में ‘राम’ का कटा चालान, पतली राह पकड़ भागे ‘पापा-दादा’

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)महराजगंज __

सड़क सुरक्षा व यातायात जागरूकता माह में पुलिस एक्शन मोड में है। ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ थानों की पुलिस भी लोगों को यातायात नियम को लेकर जागरूक कर रही है। ट्रैफिक कानून का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर सचेत कर रही है कि जब भी वाहन लेकर सड़क पर निकलें तो यातायात नियमों का पालन करें। इससे आपकी यात्रा सुरक्षित रहेगी।
कोतवाली की महिला एसआई अलका वर्मा ने भी ट्रैफिक रूल्स का पालन कराने के लिए बुधवार को शहर के मऊपाकड़ चौराहे पर जांच की कमान संभालीं। इस दौरान बिना हेल्मेट व सीट-बेल्ट लगाए गाड़ी ड्राइव करने वालों को पूरी शालीनता के साथ समझाया। यह कहते हुए चालान भी काटा कि भविष्य में जब भी आप निकलेंगे तो यातायात नियम को लेकर यह कार्रवाई आपको जिम्मेदारी का एहसास कराएगी। निकलते वक्त सचेत करेगी कि वाहन व ड्राइविंग से जुड़े सभी जरूरी नियम का पालन करें। वाहन जांच के दौरान एक बाइक चालक को महिला एसआई अलका वर्मा ने रोका। उसने अपने बाइक पर स्टाइल से ‘राम’ लिखवाया था। इससे स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि बाइक का नम्बर क्या है! इस पर महिला एसआई ने बाइक चालक को समझाया कि यह गलत है। नम्बर को स्पष्ट रूप से लिखवाना चाहिए। इसे देखने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि गाड़ी किसके नाम से पंजीकृत है। जांच के वक्त जरूरत पड़ने पर इसी नम्बर के सहारे वाहन स्वामी का पता लगाया जाता है। इतना कहते हुए महिला एसआई अलका वर्मा ने युवक की गाड़ी का चालान काट दिया।और हिदायत भी दी कि वह अपने बाइक पर सही ढंग से नम्बर लिखवाए। वरना जांच के दौरान पुलिस फिर से कार्रवाई करेगी। स्टाइल नम्बर पर कार्रवाई देख कुछ बाइक चालक जो अपने नम्बर प्लेट पर ‘पापा’-‘दादा’ लिखवाए थे। कार्रवाई देख वह पतली गली का रास्ता पकड़ लिए। महिला एसआई अलका वर्मा ने बताया कि बुधवार को उन्होंने 13 वाहनों का चालान किया। दर्जनों वाहन चालकों व यात्रियों को ट्रैफिक कानून की जानकारी दीं!

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य जनपद महाराजगंज उत्तर प्रदेश